कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, प्रणब मुखर्जी के बेटे को दिया टिकट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस पार्टी चुनावी रणक्षेत्र में उम्मीदवारों को उतारने के लिए लगातार एक के बाद एक लिस्ट जारी कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने सोमवार देर रात पाचवीं सूची भी जारी कर दी है.

इसमें उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, ओडिशा और लक्षद्वीप के लिए प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इस सूची में कुल 56 नाम हैं जिनमें तीन उत्‍तर प्रदेश, 11 बंगाल, एक लक्षद्वीप, सात तेलंगाना, छह ओडिशा, पांच असम और 23 नाम आंध्र प्रदेश के हैं.

कांग्रेस ने मेरठ से ओपी शर्मा की जगह हरेंद्र अग्रवाल को उतारा गया है. वहीं गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से बंशी लाल पहाडि़या को टिकट दिया गया है. वहीं पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को जांगीरपुर और पूर्व मंत्री व बंगाल कांग्रेस अध्‍यक्ष रहे अधीर रंजन चौधरी को बरहामपुर से टिकट दिया गया है.

बता दें कि कांग्रेस अभी तक 137 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 36 और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 132 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

गौरतलब है कि ओडिशा विधानसभा चुनाव चार चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं आंध्र प्रदेश में 11 मार्च को एक चरण में ही पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles