मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में 25 को फैसला, दिल्ली साकेत कोर्ट करेगी सुनवाई

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में कोर्ट ने अगली तारीख तय की है. दिल्ली का साकेत कोर्ट सभी आरोपियों पर 25 मार्च को फैसला सुनाएगा. इस केस की सुनवाई में जज सौरभ कुलश्रेष्ठ ने सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई और फैसले के लिए तारीख बताई.

इस मामले में सीबीआई ने 21 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. सीबीआई इन सभी आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रही है. वहीं आरोपियों ने कोर्ट में खुद को बेगुनाह बताया.

बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. जिसके बाद मई 2018 के बाद से इसकी जांच शुरू हुई.

Previous articleकांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, प्रणब मुखर्जी के बेटे को दिया टिकट
Next articleNSA अजीत डोभाल की पाक को चेतावनी- पुलवामा हमले को देश भूलेगा नहीं