बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक कहे जाने वाले इरफान भी लंबे वक्त से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं। वो अपना इलाज लंदन में करा रहे थे। कुछ दिन पहले ही वो अपना इलाज कराकर इंडिया वापस लौटे हैं. वहीं इरफान के लौटने के बाद ही उनकी आने वाली फिल्म हिंदी मीडियम 2 की चर्चाएं और जोर शोर से हो रही है. इरफान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है।
2007 में आई साकेत चौधरी की फिल्म हिंदी मीडियम का अब सीक्वल बनने जा रहा है. अब ये खबर कंफर्म है कि इरफान खान ही मेन लीड होंगे. हालांकि फिल्म के सीक्वल में नए बदलाव किए जा रहे हैं. हिंदी मीडियम ने भारत की शिक्षा प्रणाली में हो रही धांधली पर रोशनी डाली थी. फिल्म नए टाइटल के साथ रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फ़िल्म में हिंदी मीडियम के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा.
शुरुआत में खबरे थीं कि फिल्म के सीक्वल का टाइटल हिंदी मीडियम 2 रखा जाएगा. लेकिन डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार हिंदी मीडियम के सीक्वल का नाम “इंग्लिश मीडियम” होगा. जी हां, इंग्लिश मीडियम में दिखाया जाएगा कि इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाती है. इस बार फिल्म की थीम को बिल्कुल अलग रखा जाएगा. सीक्वल में उन भारतीय बच्चों की परेशानी की तरफ रोशनी डाली जाएगी जो विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं.
बताते चलें कि हिंदी मीडियम में दिखाया गया था कि किस तरीके से राज (इरफान) और मीता ( सबा कमर) को अपनी बेटी का अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए पापड़ बेलने पड़े थे. अब उस लड़की का एडमिशन तो अच्छे स्कूल में हो जाता है, लेकिन उसके बाद उस लड़की की लाइफ में क्या चेंज आया, ये जानने के लिए सब उत्सुक थे. अब उसी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए सीक्वल बनाया जा रहा है.
निर्देशक भी बदला गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इंग्लिश मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी नहीं करेंगे. इस बार उनकी जगह फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं होमी अदाजानिया. इससे पहले वो बींग साइरस, फाइंडिंग फैनी और कॉकटेल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब ये देखने वाली बात होगी अगर इंग्लिश मीडियम 2017 में आई हिंदी मीडियम जैसा जादू दिखा पाती है या नहीं. वैसे याद दिला दें, हिंदी मीडियम के लिए इरफान को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.