पटना: भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं. पटनासाहिब से टिकट कटने के बाद 28 मार्च को वह दिल्ली में सुबह 11 बजे कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे. खबरों की माने तो एक अप्रैल को पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात की जानकारी देंगे.
बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा काफी समय से बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आए हैं. जबकि राहुल गांधी की उन्होने जमकर तारीफ की और उन्हें ‘मास्टर ऑफ सिचुएशन’ बताया. वहीं बीजेपी ने जब अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो उसमें शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता साफ कर दिया गया. ऐसे में कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें पटनासाहिब सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
शत्रुघ्न सिन्हा पटनासाहिब सीट से लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर जीतते आए हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने वहां से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद की टक्कर हो सकती है.