Huawei ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच और ईयरफोन, जानें इनकी खासियत

मंगलवार को Huawei ने अपने आयोजित इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 और P30 Pro के अलावा कुछ और प्रोडक्ट्स को भी अपडेट किए है. इस इवेंट में कपंनी नें Freelace यानि वायरलेस ईयरफोन्स के पेयर को भी लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच लाइनअप में दो वेरिएंट्स वॉच- Watch GT Active और Watch GT Elegant को भी जोड़ा हैं।

डिजाइन की बात कि जाए तो Watch GT Active मौजूदा GT वॉच जैसा ही है. इस वॉच का फेस 46mm का ही है और इसमें 454 x 454 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.39-इंच AMOLED स्क्रीन भी दी गई है. साथ ही ये रियल टाइम एक्टिविटी, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ आई हैं. बता दें कि इसमें एक्टिव टैग इसलिए दिया गया है क्योंकि इसमें Triathlon मोड नाम से एक नया मोड आया हैं ये खास मोड Watch GT क्लासिक और स्पोर्ट्स एडिशन में अपडेट के जरिए दिया जाएगा।

ऑप्शन के तौर पर Watch GT Active ऑरेंज और डार्क ग्रीन कलर उपलब्ध होगा. वहीं अगर Watch GT Elegant की बात करें तो इसमें 42mm वॉच फेस दिया गया है. साथ ही इसमें 390 x 390 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.2-इंच AMOLED HD कलर टचस्क्रीन दिया गया है. इसके साथ ही GT Elegant, मैजिक पर्ल वाइट और मैजिक ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा.

इसके अलावा कंपनी द्वारा नया प्रोडक्ट FreeLace भी लॉन्च किया गया है. नए वायरलेस ईयरफोन में बड़ा 9.2mm ड्राइवर यूनिट दिया गया है. साथ ही इसे हुआवे ने एक खास डुअल-कैविटी डिजाइन के साथ मार्कित में उतारा है. ये वायरलेस ईयरफोन कॉल के दौरान हवा के प्रभाव को कम करेगा. यानी बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ  हुआवे बेहतर कॉल क्वालिटी भी दे रहा हैं।

ईयरबड्स की बात की जाए तो ये ईयरबड्स मेटल के बने हुए हैं, और लिक्विड सिलिकॉन से रैप किए हुए हैं. जो सॉफ्ट हैं और स्किन फ्रेंडली हैं.  FreeLace 5 कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट ब्लैक, अंबर सनराइज, एमराल्ड ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध होगा और इसे ग्राहक 11 अप्रैल से खरीद सकते हैं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles