Lok Sabha Election 2019: BJP में शामिल हुए निरहुआ, अखिलेश यादव को दे सकते हैं टक्कर

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 मे इस बार बॉलीवुड के सितारे भी राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए उतर रहे हैं. इस कड़ी में क्षेत्रीय भाषाओं के सितारों की भी अहमियत बढ़ गई है. अब भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की.

बता दें, निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के फेमस एक्टर और गायक हैं. उनका जन्म उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के टंडवा गांव में हुआ था. मीडिया रिपोर्टस की माने तो बीजेपी निरहुआ को आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतार सकती है.

उनके अलावा रवि किशन ने भी मोदी सरकार की फिर से वापसी का ऐलान किया है. दरअसल, कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि इस बार भी मोदी सरकार ही चुनाव जीतेगी.

Previous articlePM मोदी का महत्वपूर्ण संदेश, अंतरिक्ष इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली देश बना भारत
Next articleHuawei ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच और ईयरफोन, जानें इनकी खासियत