नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजतीतिक पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनावी रैलियां शुरु कर दी हैं. इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा भी राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही हैं. आज वह उत्तर प्रदेश के आयोध्या में होंगी. यहां प्रियंका हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी उसके बाद वह रोड शो करेंगी.
हालांकि अपनी इस यात्रा में प्रियंका रामलाल दर्शन करने नहीं जाएंगी. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हनुमान गढ़ी मंदिर गए थे. लेकिन उन्होंने रामलाल के दर्शन नहीं किए थे. उस समय कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी का विवादित स्थल पर जाना ठीक नहीं होगा. प्रियंका गांधी अयोध्या ऐसे समय जा रही हैं जब विवादित स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक मध्यस्थता समिति का गठन किया है और सभी पक्षों से बातचीत की जा रही है.
इन सब के अलावा तीन जगहों पर नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम तय किया गया है. प्रियंका गांधी करीब साढ़े पांच घंटे अयोध्या में रहेंगी. दरअसल, कुमारगंज से प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो अयोध्या के हनुमागढ़ी में समाप्त होगा.