अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री को शिवपाल के बाद अब कांग्रेस ने दिया टिकट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को दो पार्टियों ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें पहले शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने टिकट दिया. इसके बाद कांग्रेस ने भी उन्हें इसी सीट से प्रत्याशी बना दिया है. बता दें कि अमरमणि त्रिपाठी पूर्व मंत्री और कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं.

दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस ने चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसमें अब तक कुल 293 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. संभल से मेजर जेपी सिंह, शाहजहांपुर (सुरक्षित) से ब्रह्म स्वरूप सागर, झांसी से शिवसरण कुशवाह, फूलपुर से पंकज निरंजन, महाराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी, देवरिया लोकसभा सीट से नियाज अहमद को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

बता दें, शिवपाल की पार्टी से टिकट मिलने के बाद तनुश्री ने मीडिया से कहा था कि मैंने महाराजगंज सीट नहीं चुनी. इस सीट ने मुझे चुना है. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ अचानक हुआ है. मैंने कभी टिकट नहीं मांगा. लेकिन टिकट मिला है तो मैं इसका स्वागत करती हूं और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी.

Previous articleलोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस में नया विवाद, अब जतिन समर्थक नाराज
Next articleप्रियंका गांधी का आज आयोध्या दौरा, हनुमानगढ़ी मंदिर में करेंगी दर्शन