दिल्ली के इस स्टार क्रिकेटर ने कोहली को पछाड़ा, मिला बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड

गुरुवार को दिल्ली खेल पत्रकार संघ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेस्ट प्लेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. तो वहीं उनके बचपन के कोच तारक सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ कोच का अवॉर्ड दिया गया. सिन्हा की गैर मौजूदगी में उनका अवॉर्ड पंत ने लिया. निशानेबाज़ जसपाल राणा को भी सर्वश्रेष्ठ कोच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. और इनका अवॉर्ड पत्नि और बेटी ने लिया. जबकि मनु भाकर का पुरस्कार उनके पिता ने लिया. बता दें कि मनु इस समय चीनी ताइपे में एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

इसके साथ ही राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस समारोह में कई खेलों के खिलाड़ियों को अवॉर्ड के लिए चुना गया. जिसमें भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और युवा निशानेबाज मनु भाकर को महिला वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. तो वहीं सिडनी ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुश्ती कोच राज सिंह को उपलब्धि पुरस्कार दिया गया.

अवॉर्ड मिलने के बाद पंत ने कहा कि वहीं पंत ने कहा कि हम जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए इस तरह के सम्मान काफी मायने रखते हैं. इससे निश्चित तौर पर मुझे बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में ये नाम शामिल

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र ध्रुव बत्रा, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मानद सदस्य राजा रणधीर सिंह, पूर्व हाकी कप्तान जफर इकबाल, जेके टायर मोटर स्पोर्टस के प्रमुख संजय शर्मा, पूर्व निशानेबाज मोराद अली खान और हॉकी ओलंपियन हरबिंदर सिंह ने खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिए. वहीं इनके अलावा दिविज शरण (टेनिस), मीनाक्षी पाहूजा ( चैनल तैराकी), अभिषेक वर्मा (तीरंदाजी), सीमा यादव (मैराथन) और दीक्षा डागर (गोल्फ) को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles