मुंबई। बालीवुड़ फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का शुक्रवार को कांग्रेस से लोकसभा का टिकट फाइनल होते ही सोशल मीडि़या पर उनके पति से जुड़ी अफवाहें गश्त करने लगी हैं। फेसबुक और वाट्सऐप ग्रुप पर उर्मिला और उनके पति की तस्वीर शेयर की जा रही है। इन तस्वीरों के साथ यह दावा किया जा रहा है कि उर्मिला के पति पाकिस्तानी मूल के कारोबारी हैं। इन संदेशों में एक खास बात यह है कि सब की भाषा एक जैसी है। ऐसा लगता है शायद उनको कही से कॉपी किया गया है।
उर्मिला के पति भारतीय हैं
उर्मिला मातोंडकर का विवाह उनसे 9 वर्ष छोटे जम्मू कश्मीर के कारोबारी मोहसिन अख्तर मीर से वर्ष 2016 में हुआ था। यह कोरी बकवास है कि मोहसिन अख्तर मीर पाकिस्तान के नागरिक हैं।
मोहसिन मीर का परिवार कशीदाकारी के काम कारोबार करता है। मीर 21 वर्ष की आयु में मुम्बई आ गये थे और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वर्ष 2007 में मोहसिन ने ‘मिस्टर इंडि़या प्रतियोगिता’ में भी भाग लिया था। मोहसिन ने वर्ष 2009 में ‘लक बाई चांस’ मूवी में छोटा सा किरदार भी निभाया था।
नहीं बदला धर्म
उर्मिला के पति मोहसिन ने इस बात की पुष्टि की है कि उर्मिला ने शादी के बाद न अपना धर्म बदला है और न ही नाम बदला है। उर्मिला ने भी इस अफवाह का खण्डन किया है कि वह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं।