नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भापजा अध्यक्ष अमित शाह आज गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए पार्टी ने खास तैयारियां कर रखी हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता भी नामांकन के मौके पर शाह के साथ मौजूद रहेंगे.
बता दें, अमित शाह के लिए समर्थन और गठबंधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे पॉवरफुल नेता के रूप में उनकी स्वीकार्यता के तौर पर देखा जा रहा है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान-ए-जंग में उतर रहे हैं. उनसे पहले साल 1998 से लगातार लालकृष्ण आडवाणी जीतते आ रहे हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.
इधर भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख जीतू वघानी ने शुक्रवार को कहा कि अमित शाह के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा अहमदाबाद में एक रोड शो में भी शामिल होने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि शाह का रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगा और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर संपन्न होगा. हालांकि रोड शो से पहले वह लोगों को संबोधित भी करेंगे.
आपको बता दें कि गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.