स्थानीय मुद्दों को उठा कांग्रेस की नैया पार लगाने की कोशिश

लखनऊ: लंबे समय से गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट (परिसीमन से पहले खुर्जा) पर वनवास झेल रही कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए इस बार स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता के आधार पर उठाया गया है। इसमें शहरी व ग्रामीण मतदाताओं का संतुलन है ताकि सभी लोगों का दिल जीता जा सके। रोजगार व सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने का दावा कर जहां स्थानीय युवाओं व किसानों को साधने की कोशिश की गई है वहीं फ्लैट बॉयर्स, निजी स्कूलों की फीस, महिला सुरक्षा व पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मुद्दा उठा शहरी मतदाताओं का भी दिल जीतने का प्रयास किया गया है।

यही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से 12 सवाल पूछ डिवेट के लिए आमंत्रित किया है।उल्लेखनीय है कि नये परिसीमन के तहत गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट वर्ष 2008 में अस्तित्व में आई थी। इससे पहले यह क्षेत्र खुर्जा लोकसभा का हिस्सा हुआ करता था। यहां से आखिरी बार कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1971 में हरि सिंह चुनाव जीते थे। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह ने पार्टी हाईकमान से अलग स्थानीय स्तर पर मतदाताओं का दिल छूने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने वादा किया है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्राइवेट कम्पनियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिलाया जाएगा।

इस सीट पर किसान निर्णायक भूमिका में हैं, इसलिए किसानों का साधते हुए वादा किया है कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिलाया जाएगा। स्कूल फीस में हर साल हो रही वृद्धि पर अंकुश लगा फ्लैट बॉयर्स की समस्या का भी समाधान कराया जाएगा। स्वास्य सुविधा व पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी जोर दिया है।कांग्रेस प्रत्याशी ने मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से 12 सवाल पूछे हैं।

सांसद से पूछे गए सवालों में पिछले पांच साल में एक भी सरकारी अस्पताल क्यों नहीं बनाया गया, क्या यह भी सच है कि संसद में एक भी प्रश्न नहीं उठाया, पांच साल में कितना रोजगार पैदा किया गया, ग्राम पंचायत चुनाव की बहाली का प्रयास क्यों नहीं किया, गोद लिए गांव में लोगों ने पोस्टर लगा दिए आदि शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles