लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण में दस लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में छठे दिन बुधवार को 44 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी की जयाप्रदा, सपा के धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस के मेजर जगतपाल सिंह भी शामिल हैं। इन सीटों के लिए प्रत्याशी चार अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र भर सकेंगे।तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीटों के लिये चुनाव होना है।
इनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली तथा पीलीभीत लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों के लिए नामांकन के छठे दिन बुधवार को 44 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इनमें रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जयाप्रदा नाहटा व आल इण्डिया माइनॉर्टीज फ्रण्ट के इशरत खान शामिल हैं। बदायूं से समाजवादी पार्टी के धम्रेन्द्र यादव, राष्ट्रवादी पार्टी भारत के अंकित चौहान, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिक के राजवीर सिंह व भारतीय गदर पार्टी सोशलिस्ट के कृपाशंकर शाक्य ने अपना पर्चा भरा।
यह हैं दुनिया की तीन ऐसी बाइक, जो देती हैं 85kmph से अधिक का माइलेज
संभल से कांग्रेस के मेजर जगतपाल सिंह व स्वतंत्र जनता राज पार्टी के भोजराज, मुरादाबाद से राष्ट्रीय उलमा काउन्सिल के उमर फारुक, शिवसेना के पवन अग्रवाल, सपा के डा. एसटी हसन, जनशक्ति पार्टी के मोहम्मद असलम उर्फ पासा व निर्दलीय प्रिंस कुमार शर्मा, फिरोजाबाद से मौलिक अधिकार पार्टी की बलवीर, स्वतंत्र जनता राज पार्टी के मनोज, भीम आर्मी के हादिल सिंह राणा व निर्दलीय राम प्रताप व प्रीति मिश्रा, एटा से राष्ट्रीय सूर्य प्रकाश पार्टी से इन्द्रपाल, जन अधिकार पार्टी से सूरज सिंह व निर्दलीय सत्येन्द्र कुमार पाण्डा व किशन कुमार, आंवला से भाजपा के धम्रेन्द्र कुमार, जनशक्ति एकता पार्टी के ऋषि पाल, हिन्दुस्तान निर्माण दल के नीलेश कुमार, भारतीय कृषक दल के प्रमोद कुमार यादव व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुनील कुमार तथा पीलीभीत से जनता दल यूनाइटेड के डा. भारत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मो. हनीफ, सबका दल यूनाइटेड के सीताराम व निर्दलीय प्रत्याशी मुनीश सिंह ने पर्चा भरा। बरेली से आठ व मैनपुरी से पांच नामांकन पत्र भरे गये। इस तरह दस सीटों पर छठे दिन तक कुल 102 नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।