योगी आदित्यनाथ की आज पश्चिमी यूपी में दो जनसभाएं

योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बिजनौर एवं बुलन्दशहर लोकसभा क्षेत्र में विजय का संकल्प लेकर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे मॉर्डन इंटर कॉलेज मैदान रामराज मीरापुर मुजफ्फरनगर में बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी भारतेन्दु सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। दोपहर बाद शिकारपुर बुलन्दशहर में भाजपा प्रत्याशी डा. भोला सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 4 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। श्री सिंह झांझर सिकन्दराबाद बुलन्दशहर में गौतमबुद्धनगर से भाजपा प्रत्याशी डा, महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 4 अप्रैल को 11.30 बजे ज्ञान भारती इंटर कॉलेज प्रसादपुर सलोन रायबरेली में विभिन्न चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगी।

वहीं केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा भाजपा जिला कार्यालय बेनीगंज गोरखपुर में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे और पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर र्चचा करेंगे।इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सहप्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को संभल रामपुर, मुरादाबाद में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों व चुनाव संचालन समिति की बैठकों में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा लोकसभा में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।

Previous articleतीसरे चरण के नामांकन का आज अन्तिम दिन, जयाप्रदा, धर्मेंद्र यादव समेत 44 ने किया नामांकन
Next articleसमुद्री ताकत के मामले में भारत दुनिया के ‘‘टॉप फाइव’ देशों में