Friday, April 11, 2025

पीएम मोदी बोले- मेरा नहीं, गरीब का नारा है ‘कांग्रेस हटाओ’

पीएम नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के सोनेपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि देश का प्रधानसेवक होने के साथ ही में बनारस का सांसद भी हूं और इसलिए इस स्थान से भी मुझे विशेष लगाव है, क्योंकि स्वर्णपुर (सोनेपुर) और बनारस दोनों ही महादेव की नगरी हैं।

उन्होंने कहा कि इस चायवाले को देश का चौकीदार बनाया और देश को महाशक्ति बनाने में अगर हम सफल हो पाए हैं, तो ये सब आपके ही आशीर्वाद और प्यार का फल है।

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम बोले कि आज उड़ीसा को एक बात पूरी गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है। उड़ीसा में कोयला भी है, धातु भी है, जल भी है, जंगल भी है। फिर क्या कारण है कि इतना समृद्ध उड़ीसा पिछड़ गया? क्या कारण है कि विकास की दौड़ में ये राज्य पीछे रह गया।

उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने समाज में ऊंच-नीच का ऐसा ज़हर बोया, विकास का ऐसा भेदभाव किया कि देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा आगे नहीं बढ़ पाया। आज देश का गरीब ये कहने लगा है- कांग्रेस हटाओ, तो गरीबी अपने आप हट जाएगी।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ऐसी नीतियां देश में लागू करना चाहती हैं, जिससे चौतरफा महंगाई बढ़ेगी, आपकी रसोई का खर्च, गैस की कीमत, केरोसीन तेल की कीमत बढ़ जाएंगी। कांग्रेस के नेता खुलेआम देश के करोड़ों लोगों को स्वार्थी बताते कह रहे हैं कि टैक्स बढाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज जो भ्रष्ट है, वो मोदी से बहुत त्रस्त है। बीजेडी के शासन में सिवाय भेदभाव के आप सभी को क्या मिला? सबका साथ, सबका विकास हमारा प्रण है और आप हमारी प्रेरणा हैं। ये चुनाव तय करेंगे कि भारत के दुश्मनों को घुसकर मारेगा या फिर चुपचाप बम और गोले का आघात सहेगा। ये चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या फिर पाकिस्तान के पक्षकार मजबूत होंगे। ये चुनाव तय करेंगे, कि भारत महाशक्तियों के साथ कदमताल करेगा या फिर गरीबी, बीमारी और भुखमरी के चंगुल में फंसा रहेगा। ये चुनाव तय करेंगे कि हमारे जवानों, किसानों और नौजवानों को सम्मान मिलेगा या फिर देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों की आवाज गूंजेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles