नई दिल्ली: मशहूर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड दो नई बुलेट लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी स्क्रैम्बलर-स्टाइल वाली बुलेट 350 और 500 ट्रायल्स एडिशन लॉन्च करेगी। ये क्लासिक 350 और 500 के प्लेटफॉर्म पर बनी ऑफ-रोड बाइक होंगी। कंपनी ने इस बाइक का टीजर वीडियो लॉन्च किया है।
आइये, जानते हैं कि इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं।
हो सकते हैं ये अपडेट्स
नई स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल में क्लासिक प्लेटफॉर्म की कॉन्ट्रैस्ट कलर वाली चेसिस लगी है। यह कंपनी की पहले से मौजूद बाइक जैसी होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इसके इंजन और दूसरे मैकेनिकल बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, इसमें 3D रॉयल एनफील्ड लोगो, रंगीन फ्रेम और क्रॉम फिनिशिंग वाले फ्रंट फोर्क्स समेत कुछ अपडेट दिए जा सकते हैं। ट्रायल्स सीरीज बाइक की स्टाइलिंग कंपनी की 1950 के दशक की ट्रायल मोटरसाइकिल से प्रेरित है।
ये हो सकती है कीमत
रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम्बलर बाइक की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। इसकी कीमत क्लासिक रेंज से लगभग 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। क्लासिक रेंज की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ABS की कीमत 1.53 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) और क्लासिक 500 ABS की कीमत 2.11 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) रुपये है। इस लिहाज से देखें तो नई बुलेट की कीमत में पुरानी से ज्यादा फर्क नहीं होगा।