बीजेपी का संकल्पपत्र (घोषणापत्र) सोमवार को जारी किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे। बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने से पहले ही पक्ष-प्रतिपक्ष में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई है।
आज जनता की आकांक्षाओं और आशाओं को समेट कर बनाया गया @BJP4India का संकल्प पत्र जारी होने वाला है।
मुझे आज उस कार्यक्रम में उपस्थित रहना था, लेकिन जबलपुर में श्री @MPRakeshSingh के नामांकन हेतु जा रहा हूँ।
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2019
बीजेपी के संकल्पपत्र पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, आज जनता की आकांक्षाओं और आशाओं को समेट कर बनाया गया बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने वाला है। शिवराज को इस कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन वे जबलपुर में रहेंगे। हालांकि, कार्यक्रम में अरुण जेटली, पीयूष गोयल समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद रहेंगे।
इससे पहले कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर चुके है, जिसे बीजेपी ने ढकोसलापत्र बताया है। अब जबकि बीजेपी संकल्प पत्र लेकर आ रही है, तो कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि बीजेपी को संकल्प पत्र लाने की जगह माफी पत्र लाना चाहिए। बीजेपी सरकार में किसानों ने खुदकुशी की। लोगों का रोजगार छिन गया, जिससे बेरोजगारी बढ़ती गई। व्यापार बंद हो गया। यहां तक कि युवाओं को पकौड़ा बेचकर रोजगार चलाने के लिए मजबूर किया गया।
वहीं, बीजेपी कहती है कि कांग्रेस के घोषणापत्र से जनता पर टैक्स का जबरदस्त बोझ पड़ेगा, जिससे निपटने के लिए देश तैयार नहीं है।