कमलनाथ के करीबियों के यहां आयकर के छापे, राजनीतिक गलियारों में सियासत हुई तेज

कमलनाथ

इंदौर: लोकसभा चुनावों के मौजूदा माहौल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी लोगों के अलग-अलग शहरों स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों रूपए की काली कमाई बरामद हुई। इससे एक बात तो साफ हो गई कि जो चोर है, उसे ही चौकीदार से शिकायत है।’

विजयवर्गीय ने अपने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी लगाया, जिसमें नोटों की गड्डियों से भरे दो बक्से नजर आ रहे हैं। उधर, कांग्रेस ने इन छापों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, ’जिस तरह आयकर विभाग ने आज छापे मारे, उससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस महकमे के अफसरों को कठपुतली की तरह कांग्रेस के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है।’

अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में रविवार तड़के कमलनाथ से जुड़े लोगों के दिल्ली और मध्य प्रदेश स्थित 50 ठिकानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारियों ने इंदौर, भोपाल और दिल्ली (ग्रीन पार्क) में छापेमारी की। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, उनमें कमलनाथ के पूर्व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़, मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और उनके रिश्तेदार से जुड़ी कंपनी मोजर बेयर और उनके भांजे रातुल पुरी की कंपनी शामिल है।

Previous articleMaruti Suzuki ने लांच की नए धांसू फीचर से लैस दो दमदार कारें
Next articleबीजेपी का संकल्पपत्र जारी होने से पहले तू-तू, मैं-मैं शुरू