मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी के मामले में चुनाव आयोग ने अहम कदम उठाया है। आयोग ने इस मामले में पूरी जानकारी के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के चेयरमैन को बुलाया है। आयोग उनसे मध्यप्रदेश में चल रही छापेमारी के संदर्भ में जरूरी जानकारियां मांगेगा। माना जा रहा है कि इसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
Election Commission has called the Revenue Secretary and Chairman of Central Board of Direct Taxes (CBDT) today to discuss the ongoing Income Tax raids. pic.twitter.com/hOVkpH4KEo
— ANI (@ANI) April 9, 2019
बता दें कि मध्यप्रदेश में इनकम टैक्स की छापेमारी से अब तक 14.6 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। यह रकम सीएम कमलनाथ के करीबियों के पास से मिली है।
विभाग की कार्रवाई जारी है। दावा किया गया है कि छापेमारी के दौरान 281 करोड़ रुपए की बेहिसाब सम्पत्ति का भी पता चला है।
इनकम टैक्स छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज जैसे डायरी, कम्प्यूटर फाइलों की भी जांच कर रही है।
सीएम के इन करीबियों के ठिकानों पर छापे
- पूर्व विशेष कार्याधिकारी प्रवीण कक्कड़
- पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी
- अश्विनी शर्मा
- पारसमल लोढ़ा
- बहनोई की कंपनी मोजर बेयर से जुड़े अधिकारी और उनके भांजे रतुल पुरी