सीएम कमलनाथ के करीबियों से मिली काले हिरण की खाल

कमलनाथ के ओएसडी

इंदौर। मध्‍य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्‍विन शर्मा के घर वन विभाग के छापे में बाघ की खाल, काले हिरण, तेंदुए, सांभर हिरण और चीतल की खाल की ट्रॉफियां मिलीं।

वन विभाग की टीम ने इन्हें तत्काल कब्जे में लिया। विभाग ने बताया कि वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमलनाथ के ओएसडी के करीबी हैं अश्‍विन

इससे पहले मध्‍यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से अब तक 14.6 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।

विभाग की कार्रवाई जारी है। दावा किया गया है कि छापेमारी के दौरान 281 करोड़ रुपए की बेहिसाब सम्पत्ति का भी पता चला है।

इनकम टैक्स छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज जैसे डायरी, कम्प्यूटर फाइलों की भी जांच कर रही है।

Previous articleबीएसपी की एक और लिस्ट जारी, विरोध के बावजूद सीतापुर से ही लड़ेंगे नकुल दुबे
Next articleमध्‍यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के करीबियों पर नई आफत, चुनाव आयोग ने तरेरी नजर