IPL-12: चेन्नई से उसके घर में भिड़ेगी कोलकाता, धोनी के सामने होगी रसेल की चुनौती 

चेन्नई: IPL के 12वें सीजन में मंगलवार को चेन्नई अपने घरेलू मैदान एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता रही कोलकाता से भिड़ेगी. यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरु होगा. माना जा रहा है कि मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. दोनों ही टीमें जबरदस्त फर्म में हैं और चार-चार मैच जीतकर बराबरी पर बनी हुई हैं.
बता दें, राजस्थान को हराने के बाद कोलकाता चेन्नई से भिड़ने आ रही है. चेन्नई को बेंगलुरू और कोलकाता का वह मैच भी जरूर याद होगा. उस मैच में आंद्रे रसेल ने बेंगलुरू का कड़ी टक्कर दी थी. इसके बाद से ही रसेल को कोलकाता का सबसे तगड़ा प्लेयर माना जाने लगा है.
वहीं चेन्नई भी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है. इससे पहले पंजाब के साथ कम स्कोर वाले मैच में उसने पंजाब के हाथ से जीत छीन ली थी. वहीं टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी शानदार रणनीति से किसी भी बल्लेबाज या टीम को हराकर पूरा खेल पलट सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रसेल के सामने धोनी कौन सी स्ट्रेटजी अपनाते हैं.
इसके अलावा कोलकाता के पास रसेल के अलावा क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक भी हैं. ये खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने वालों में शामिल हैं.
टीम: 
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना,  फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, ऋतुराज गायकवाड़, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्युसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles