कश्मीर में आतंकियों ने अस्पताल में किया हमला, आरएसएस नेता और गार्ड की मौत

आरएसएस नेता

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिला अस्पताल में मंगलवार दोपहर बाद गोलियां की तड़तड़ाहट सुनाई दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह एक आतंकी हमला था। इस हमले में आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी गार्ड की मौत हो गई। शर्मा संघ से जुड़े थे और किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में बतौर मेडिकल असिसटेंट कार्यरत थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक आतंकी बुर्का पहनकर आए थे और ओपीडी में पहुंचकर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच मची अफरातफरी में दोनों आतंकी भाग निकले। वहीं,पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने मेडिकल असिसटेंट चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी गार्ड पर फायरिंग की। गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद शर्मा का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी हैं।

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता सुनील सेठी ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि चंद्रकांत शर्मा आरएसएस से जुड़े थे। उन पर हुए हमले की घोर निंदा की जाती है।

Previous articleIPL-12: चेन्नई से उसके घर में भिड़ेगी कोलकाता, धोनी के सामने होगी रसेल की चुनौती 
Next articleनन दुष्कर्म मामला: आरोपी फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल