लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि ”अमेठी पर छाया अंधेरा”, ”वंशवाद का सूरज अस्त होगा।” योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात कुछ इस अंदाज में लिखी, नमस्कार अमेठी। मैं आज स्मृति ईरानी जी के साथ आपके बीच में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर आऊंगा। रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए। मुझे विश्वास है अमेठी की जनता स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी।
वहीं स्मृति ईरानी ने भाजपा कार्यालय पर हवन पूजन किया। हवन कुंड में यज्ञ आहुतियां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डाली। इस दौरान उनके पति जुबिन ईरानी भी पूजा में शामिल हुए। स्मृति ईरानी गौरीगंज स्थित बूढ़न माई के मंदिर में दर्शन पूजन किया। पूजन कराने वाले पंडित ने बताया कि पूजा कराकर यज्ञ देव से हवन करके स्मृति ईरानी ने यहां की जनता की सेवा के लिए वचनबद्धता जतायी। देवी जी की कृपा से उन्हें विजय प्राप्त होगी। इसके बाद स्मृति ईरानी ने रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रथ पर सवार हैं।
इस मौके पर स्मृति ने कहा कि मध्य प्रदेश में वो कौन से सज्जन है जिसने तुगलक रोड में रहने वाले किस सज्जन तक लूट का पैसा पहुंचाया । उन्होंने कहा कि कैसी पार्टी है ये कांग्रेस, कि गर्भवती महिलाओं की योजना से पैसे लूटकर अपनी जेब भरने का पाप करती है? कैसी राजनीति है कांग्रेस की, जो गरीब बच्चों के लिए योजना में पैसा आया उसे लूटकर अपने पार्टी कार्यालय तक पहुंचाती है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी भी कमलनाथ के सहायक के घर से 280 करोड़ मिलने पर खामोश हैं। इस सम्बन्ध में राहुल की चुप्पी रखना देश को उनकी हकीकत बता रही है। स्मृति के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौरीगंज के रणंजय इंटर कालेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।