नए युवा मतदान केंद्र पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें

जिन युवाओं का मतदान में पहला-पहला अनुभव होगा उनके लिए यह जानना जरूरी है कि पोलिंग बूथ पर आपको क्या लेकर जाना है और क्या नहीं. सबसे पहले आपको बता दें कि 2014 के मुकाबले इस बार 10 प्रतिशत अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. अब जानिए क्या नहीं लेकर जाना है मतदान केंद्र पर –

– सबसे पहले आपको बता दें, मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है. मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी  को अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी.

– जब तक किसी भी प्रकार की आपातकालीन या कॉल नहीं होती है पुलिस अधिकारी को मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

– भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र में एक साथ तीन से चार मतदताओं की जाने की अनुमति नहीं है.

– एक मतदाता मतदान केंद्र में अपने साथ किसी भी प्रकार को हथियार और लिक्विड आइटम नहीं ले जा सकता है.

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव में सात चरणों में चुनाव हो रहे है. जिसमें पहले चरण के तहत 11 अप्रैल से शुरू हो गई है. वहीं आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. जिसके बाद नतीजे 23 मई को आएंगे. बता दें, मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट दे सकते हैं.

Previous articleइलाहाबाद बैंक में निकली नौकरी, आवेदन की अंतिम तारीख 29 अप्रैल
Next articleयोगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-अमेठी पर छाया अंधेरा, अस्त होगा वंशवाद का सूरज