कुछ नए अवतार में नज़र आई मारुति की ये दमदार मिनी हैचबैक कार, जानिए कीमत

अगर आप मारुति की मिनी हैचबैक खरीदने का विचार कर रहें हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है। आॉटो निमार्ता कंपनी मारुति ने अपनी शानदार कार मिनी मिनी हैबचैक Ignis को एक नए अवतार में लांच कर दिया है। 1 अप्रैल से जो नए नियम जारी होने वाले हैं कंपनी ने उसको देखते हुए कार में नए सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है। अगर स्टाइलिंग की बात करें तो गाड़ी में ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने मारुति Ignis के सभी मॉडलों के दाम को भी पेश कर दिया है।

कंपनी ने इस नई मारुति Ignis में भी पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अल्र्ट सिस्टम और पैसेंजर साइड सीट रिमाइंडर जैसे बड़े फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कार के Zeta और Alpha वेरियंट्स में रूफ रेल्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा नई अपडेटेड इग्निस में पुराने मॉडल वाला स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यानी इसमें हाल ही में लॉन्च की गई फेसलिफ्ट बलेनो और नई वैगनआर की तरह इस कार में ग्राहकों को स्मार्टप्ले स्टूडियो नहीं दिया गया है।

 

कार में मैकेनिकली सिस्टम को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें भी वही 1.2-लीटर K12 का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में 1197cc का पावरफुल इंजन दिया है,जो कि 4-सिलिंडर के साथ कार में 6000 rpm पर 83 bhp का पावर और 4200 rpm पर 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने इस कार की एक्सशोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये के आसपास रखी है। इसके अलावा कार की अल्फा ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज़्यादा रखी है।

यहां जानें नई इग्निस के हर वेरिवंट की कीमत क्या रखी गई है-

 

वेरियंट नई कीमत पुरानी कीमत
Ignis Sigma 4.79 लाख 4.66 लाख
Ignis Delta 5.40 लाख 5.27 लाख
Ignis Zeta 5.82 लाख 5.69 लाख
Ignis Alpha 6.67 लाख 6.51 लाख
Ignis Delta ऑटोमैटिक 5.87 लाख 5.82 लाख
Ignis Zeta ऑटोमैटिक 6.29 लाख 6.25 लाख
Ignis Alpha ऑटोमैटिक 7.14 लाख 7.05 लाख

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles