मुबंई: बॉलीवुड में अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले उम्दा एक्टर सतीश कौशिक आज अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं. 1983 में फिल्म ‘मौसम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदारों से अपनी पहचान बनाई. ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘कैलेंडर’ से लेकर ‘उड़ता पंजाब’ के ‘ताया जी’ तक उनके किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. तो आइए सतीश कौशिक के जन्मदिन पर हम आपको उनके कुछ ऐसे ही किरदारों से मिलवाते हैं…
मिस्टर इंडिया
साल 1987 में आई बॉलीवुड फिल्म मिस्टर इंडिया तो आपको याद ही होगी. अइस फिल्म में अनिल कपूर, अमरीश पुरी और श्रीदेवी नजर आए थे. उनके अलावा सतीश कौशिक ने फिल्म में अनिल कपूर के नौकर का किरदार निभाया था जिसका नाम ‘कैलेंडर’ था. उनके इस किरदार को फैंस ने खूब सराहा था.
राम लखन
साल 1989 में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ मल्टीस्टारर फिल्म राम लखन में सतीश कौशिक ने अपने किरदार से लोगों का खूब मनोरंजन किया था. इसमें उन्होंने अनुपम खेर की दुकान पर काम करने वाले नौकर का किरदार निभाया था.
साजन चले सुसराल
साल 1996 में सतीश कौशिक फिल्म साजन चले ससुराल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘मुत्तु स्वामी’ था जो आज भी लोगों के बीच काफी यादगार रहा है. उनके अलावा फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर और तब्बू मुख्य भूमिका में थे.
मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी
अक्षय कुमार और जूही चावला स्टारर यह फिल्म साल 1997 में आई थी. इस फिल्म में सतीश कौशिक अक्षय के मामा का किरदार करते हुए दिखाई दिए थे. फिल्म में उनकी कॉमेडी दर्शकों को भी खूब पसंद आई थी.
हसीना मान जाएगी
साल 1999 में सतीश कौशिक गोविंदा और संजय दत्त स्टारर फिल्म हसीना मान जाएगी में दिखे थे. फिल्म में उनका किरदार कादर खान के नौकर का था. लेकिन अपनी कॉमेडी से उन्होंने लोगों को खूब हंसाया था.