यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी, 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 50% से ज्यादा वोटिंग

लखनऊ। लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान जारी है और लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 50.12 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया जा चुका है।

तीन बजे तक बिजनौर के नगीना में 51.67, अमरोहा में 54.62, बुलंदशहर में 54.62, अलीगढ़ में 48.80, हाथरस में 49.19, मथुरा में 48.10, आगरा में 49.07 तथा आगरा के फतेहपुर सीकरी में 49.70 प्रतिशत मतदान हो गया था। एक बजे तक मतदान 38.94 प्रतिशत हो गया था। बिजनौर के नगीना में 38.71, अमरोहा में 43.26, बुलंदशहर में 39.70, अलीगढ़ में 37.60, हाथरस में 41.18, मथुरा में 36.90, आगरा में 38.24 तथा आगरा के फतेहपुर सीकरी में 35.96 प्रतिशत मतदान हो गया था।

छत्तीसगढ़ में तीन संसदीय सीटों पर तीन बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान

नौ से 11 बजे के बीच 23.31 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसके बाद भी वोट प्रतिशत में इजाफा होता रहा। मथुरा तथा अलीगढ़ के मतदाताओं ने भी नौ से 11 बजे के समय में अपनी सुस्ती तोड़ दी। सुबह नौ से 11 बजे के बीच में बिजनौर के नगीना में 23.78, अमरोहा में 26.64, बुलंदशहर में 24.94, अलीगढ़ में 23, हाथरस में 25.93, मथुरा में 23.71, आगरा में 25.00 तथा आगरा के फतेहपुर सीकरी में 23.47 प्रतिशत मतदान हो गया था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 11 अप्रैल को पहले चरण में भी 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था और कुल 63.69 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण 8 सीटों पर हुए मतदान में कुल मतदान 63.69 प्रतिशत मतदान में सबसे अधिक सहारनपुर में 70.68 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, बिजनौर में 65.60 प्रतिशत, बागपत में 63.90 प्रतिशत, मेरठ में 63 प्रतिशत, कैराना में 62.10 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 60.15 प्रतिशत और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 57.60 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles