इंडियाज मोस्ट वांटेड: यूपीए सरकार के लिए सिरदर्द बनी ये फिल्म!

इंडियाज मोस्ट वांटेड

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक अर्जुन कपूर की नयी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ टीजर रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है, क्योंकि कुछ लोग इसे राजनीतिक तूल भी दे रहे हैं.

दरअसल, बीते दिनों इस फिल्म का टीजर आया था. टीजर के शुरुआत में ही वर्ष 2007 से लेकर 2014 के बीच की धमाकों की वजह से घायलों और हुई मौतों का जिक्र है और दिखाया गया है कि इन धमाकों  की वजह से देश को किस तरह से विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा.

इसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर यूपीए सरकार को जमकर कोस रहे हैं. इसके टीजर को देखने के बाद राइट विंग भी सोशल मीडिया पर तत्कालीन यूपीए सरकार को लताड़ने में कोई कसर नही छोड़ रहा.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेलर और फिल्म रिलीज होने के बाद इस पर क्या-क्या राजनीतिक रिएक्शन आते हैं.

यह फिल्म इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी ‘ओसामा बिन लादेन’ पर आधारित है. फिल्म में अर्जुन कपूर अपने 4 साथियों के साथ बिना हथियार के आतंकवाद के खात्मे के लिए निकल पड़ते हैं.

फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा अमृता पुरी, राजेश शर्मा, प्रशांत और शांतिलाल मुखर्जी नजर आयेंगे.

‘रेड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राजकुमार गुप्ता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इसकी रिलीज डेट 24 मई 2019 रखी गयी है. हालांकि ट्रेलर रिलीज होने की कोई डेट अब तक बताई नहीं गयी है.

इस फिल्म पर लोगों के रिएक्शन कुछ इस तरह हैं-

इंडियाज मोस्ट वांटेड

इंडियाज मोस्ट वांटेड

इंडियाज मोस्ट वांटेड

इंडियाज मोस्ट वांटेड

Previous articleयूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी, 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 50% से ज्यादा वोटिंग
Next articleनर्स का पेशा छोड़ वैश्यावृति के दलदल में फंसी मारिजा, सच्चाई जानकर आपकी भी आंखें भर आएंगी