नई दिल्ली: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने Ministerial और Isolated 1665 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तक बढ़ा दी है। जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर क्लिक करें। 22 अप्रैल 2019 को ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होंगे जिसमें एमआई नॉन-टेक्नीकल पदों की भर्तियों के बारे में जानकारी मिलेगी।
आरआरबी द्वारा जारी एक नवीनतम नोटिस में कहा गया है कि आवेदक अपने फॉर्म में योग्यता को भरने के लिए गलतियां कर रहे हैं, जिसके कारण वे समय सीमा 15 दिनों के लिए बढ़ा रहे हैं। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के इन पदों पर अलग अलग एग्जाम पैटर्न, एलिजिबिलिटी और चयन प्रक्रियाएं होंगी।
यही नहीं रेलवे में काम करने के इच्छुक लोगों के लिये और भी बड़ी खुशखबरी यह है कि रेलवे बोर्ड एमआई पदों के साथ साथ 2.5 लाख पदों पर भी भर्तियां करेगा। जिसमें से 1.3 लाख पदों पर लोगों ने ऑनलाइन फॉर्म भी भर दिये हैं। इन लोगों को एडमिट कार्ड अभी रिलीज नहीं किया है मगर जल्द जारी हो सकता है।
साउथ सेंट्रल रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 24 अप्रैल 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन
www.rrbahmedabad.gov.in; www.rrbajmer.gov.in; www.rrbald.nic.in; www.rrbbnc.gov.in; www.rrbbpl.nic.in; www.rrbbbs.gov.in; www.rrbbilaspur.gov.in; www.rrbcdg.gov.in; www.rrbchennai.gov.in; www.rrbgkp.gov.in; www.rrbguwahati.gov.in; www.rrbkolkata.gov.in; www.rrbmumbai.gov.in; www.rrbpatna.gov.in; www.rrbranchi.gov.in; www.rrbsecunderabad.nic.in