पीएम के विमान की जांच पर अफसर के निलंबन का मुद्दा गर्माया, पूर्व चुनाव आयुक्त बोले- ‘दुर्भाग्यपूर्ण’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान की जांच करने वाले आईएएस अफसर को निलंबित करना चुनाव आयोग के गले की हड्डी बन गया है। इस बारे में पूर्व मुख्‍य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने दो टूक कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के विमान की जांच करने वाले अधिकारी ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। कुरैशी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्विटर पर लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव आयोग ने अपनी छवि सुधारने का मौका गंवा दिया है।

बता दें कि बीते दिनों कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जिस वजह से उन्हें 15 मिनट की देरी हुई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने विभिन्न नियमों का हवाला देते हुए आईएएस चुनाव अधिकारी को निलंबित कर दिया था। हालांकि आयोग यह साफ नहीं कर सका था कि प्रधानमंत्री के विमान की जांच गलत है।

कुरैशी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की मिसाल देते हुए लिखा कि पटनायक के विमान की जांच हुई, तो उन्होंने एक स्टेट्समैन की तरह बर्ताव किया। यही गरिमापूर्ण रवैया होना चाहिए।

उधर, कांग्रेस ने इस मुद्दे को उछाल दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आखिर चुनाव आयोग ने किस आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान की जांच करने वाले अधिकारी को निलंबित किया। तर्क दिया जा रहा है कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि प्रधानमंत्री के विमान की जांच नहीं की जा सकती।

इस बारे में बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी ट्विटर पर पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘चुनाव आयोग के पास ऐसा कौनसा अधिकार है जिससे पीएम के विमान की तलाशी पर रोक है व ऐसा करने पर आइएएस पर्यवेक्षक को निलम्बित कर दिया गया। बीएसपी पूर्व सीईसी श्री कुरैशी से सहमत है कि ऐसी कार्रवाई अनुचित है। आयोग को निष्पक्ष काम करना चाहिए ना कि पीएम श्री मोदी को हर प्रकार की खुली छूट।’

Previous articleरेलवे में 1665 पदों के लिए निकली भर्ती, इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन
Next articleGood Friday 2019: आज के दिन सूली पर चढ़ाए गए थे ईसा मसीह, फिर क्यों मनाते हैं ‘गुड फ्राइडे’?