नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के लिए एक बुरी खबर है. इसपर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लग सकता है. काफी समय से फेसबुक पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में फेसबुक को उम्मीद है कि फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) 5 बिलियन डॉलर तक का जुर्माना वसूल कर सकता है.
बता दें, फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी के लिए एक जांच की जा रही थी. ऐसे में अगर प्राइवेसी को लेकर फेसबुक से 5 बिलियन का जुर्माना वसूला जाता है तो यह कंपनी के एक महीने के रेवेन्यू के बराबर हो सकता है. हालांकि अभी तक FTC की तरफ से जुर्माना राशि के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है.
फेसबुक की तरफ से FY 2019 की फिनांशियल अर्निंग रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें यह बात कही गई है. वहीं फेसबुक कंपनी का कहना है कि कंपनी ने FTC के साथ सेटलमेंट करने के लिए 3 बिलियन डॉलर अलग रखे थे.
आपको बता दें कि 2011 में फेसबुक और FTC के बीच एक समझौता हुआ था. इसमें यह तय किया गया था कि फेसबुक को डेटा शेयर करने के लिए यूजर्स की सहमति की जरूरत होगी. लेकिन फेसबुक की तरफ से इसे तोड़ दिया गया. जिसके बाद फेसबुक के CFO डेव वेनर ने कहा है कि यह मुद्दा अब तक सॉल्व नहीं किया गया है. ऐसे में कितना जुर्माना देना होगा यह तय नहीं हुआ है.