साध्वी प्रज्ञा के गौमूत्र वाले दावे पर बोले ओवैसी- बीजेपी को स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए उम्मीदवार मिल गया

साध्वी प्रज्ञा

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा. साध्वी प्रज्ञा के कैंसर ठीक होने के दावे पर ओवैसी ने कहा, ‘लगता है कि बीजेपी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त प्रभार के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए अपना उम्मीदवार ढूंढ लिया है. दुर्भाग्य से, जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री होने वाले मोदी को यह देखने का मौका नहीं मिलेगा.’

गौरतलब है कि एक साक्षात्कार में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि गौमूत्र की वजह से ही उनका कैंसर ठीक हुआ. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैं कैंसर की मरीज थी, गौमूत्र और पंचगव्य से बनी औषधियों की वजह उनका कैंसर ठीक हुआ है. पंचगव्य में गोबर, दही, गोमूत्र समेत 5 चीजें आती हैं. जिनकी वजह से शारीरिक बीमारी ठीक हुई है.

Facebook के लिए बुरी खबर, इस वजह से लग सकता है जुर्माना

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस दावे को टाटा मेमोरियल के डॉयरेक्टर डॉ. राजेंद्र बडवे और उनकी टीम ने सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि साध्वी का दावा मरीजों को गुमराह कर रहा है. डॉ. राजेंद्र बडवे ने कहा कि रेडियोथिरेपी, कीमोथिरेपी और अब इम्यूनोथिरेपी के जरिए ही ब्रेस्ट कैंसर का इलाज संभव है, साध्वी प्रज्ञा का दावा गलत है. ऐसा कोई भी रिसर्च सामने नहीं आया है.

अपने दावे में साध्वी प्रज्ञा ने यह भी कहा था कि अगर हम गाय की पीठ से चेहरे की तरफ हाथ घुमाते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है, लेकिन हमारा ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है. वो खुद तकलीफ सहती हैं, लेकिन हमें सुख पहुंचाती हैं. साध्वी ने दावा किया था कि इसकी पुष्टि वैज्ञानिक भी करते हैं.

Previous articleFacebook के लिए बुरी खबर, इस वजह से लग सकता है जुर्माना
Next articleगाजीपुर में गरजे अमित शाह, कहा- ‘आतंकियों के साथ हम ‘ईलू-ईलू’ नहीं कर सकते’