देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने डीजल कारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कंपनी कहा कि उसकी सभी डीजल कारों को एक साल में बंद कर दिया जाएगा। ने इसके लिए 1 अप्रैल 2020 तक की डेडलाइन तय की है।
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी 1 अप्रैल 2020 के बाद एक भी डीजल कार नहीं बेचेगी। कंपनी अभी बड़ी तादात में डीजल कारों की बिक्री करती है। एक अनुमान के मुताबिक मारुति सुजुकी की डीजल कारों में 23 फीसदी हिस्सेदारी है।
अपूर्वा ने तोड़ा मेरा विास, करती रही मेरे सरल स्वभाव के साथ खिलवाड़: उज्ज्वला शर्मा
टॉप डीजल कारें होंगी बंद
मारुति सुजकी कंपनी भारत में एस-क्रॉस, सियाज, विटारा ब्रेजा, डिजायर, बलेनो और स्विफ्ट सहित डीजल इंजन से लैस कई मॉडलों की बिक्री करती है। बता दें कि अगले साल अप्रैल से बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने हैं। साथ ही सरकार डीजल कार को लेकर कड़े नियम लगाने जा रही है। ऐसे में कंपनी ने डीजल कारों को बंद करने का निर्णय लिया।
क्या रही वजह
दरअसल डीजल कारों को लेकर केंद्र सरकार के नए नियम की वजह से कंपनी को अपने सभी डीजल कारों को अपेडट करना पड़ता। इस पर कंपनी को अतिरिक्त निवेश करना पड़ता है। साथ ही ग्राहक के लिए डीजल कार एक से दो लाख रुपए महंगी पड़ती।
ऐसे में डीजल कार की बिक्री प्रभावित हो सकती थी। इसी के चलते कंपनी ने डीजल कारों को बंद करने का निर्णय लिया। हालांकि इससे भार्गव से जब डीजल कार को बंद करने को लेकर सवाल पूछा गया था,तब उनका जबाव था कि अगर ग्राहक डीजल कार खरीदना जारी रखेंगे, तो हम डीजल कार बनाना जारी रखेंगे।