अपूर्वा ने तोड़ा मेरा विश्वास, करती रही मेरे सरल स्वभाव के साथ खिलवाड़: उज्ज्वला शर्मा

उज्ज्वला शर्मा

नई दिल्ली। रोहित की हत्या कर अपूर्वा ने मेरा विश्वास तोड़ दिया। वह उसे गुमराह भी करती रही। उसने पति की मौत पर बीमारी का पर्दा डाला और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का नाटक करती रही। अंतिम संस्कार से लेकर हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के समय वह मेरे साथ भी मौजूद रहकर नाटक करती रहीं। यह कहना है रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा का। उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या के आरोप में अपूर्वा की गिरफ्तारी से वह हैरान परेशान हैं। इस बात का दुख ज्यादा है कि अपूर्वा ने उनके सरल स्वभाव के साथ खिलवाड़ किया।

उज्जवला शर्मा ने बताया कि रोहित का अस्थि विर्सजन करने जब वह हरिद्वार गई थी, तो अपूर्वा ने कहा था कि अम्मा अब आपके सहारे के अलावा मेरे पास कुछ नहीं बचा है। अब वह जिंदगी भर उनकी सेवा करेगी। लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तब वह सन्न रह गई। अपूर्वा की तरह उसका भी परिवार मनी माइडेंड है और उसने संपति के लालच में मेरा घर बर्बाद कर दिया। उन्होंने बताया कि अपूर्वा पर लगे आरोप यदि सही पाए जाते हैं तो, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

अपूर्वा अब बहा रही पश्चाताप के आंसू, एक गलती से तबाह हो गई जिंदगी

रोहित शेखर की मौत के बाद नौकर गोलू ने सबसे पहले उसे बिस्तर पर देखा था। गोलू ने पुलिस को बताया कि उस समय रोहित का शरीर अकड़ चुका था और नाक से खून बह रहा था। कमरे का एसी भी चल रहा था। उसने शोर मचाया और सब लोगों को एकत्रित कर रोहित को अस्पताल ले जाने में मदद की। गोलू रोज रोहित की मालिश करता था और साथ रहता था। वह इस परिवार के लिए काफी वफादार था, हालांकि घटना वाली रात घर में मौजूद रहने की वजह से वह भी शक के दायरे में आ गया था। पुलिस अब गोलू को कोर्ट में हथियार के तौर पर पेश कर सकती है, उसे गवाह बनाया जा सकता है।

अपूर्वा की गिरफ्तारी के बाद रिमांड में उससे कुछ वकीलों ने मुलाकात की। पूछताछ में वह अपना गुनाह कबूल कर चुकी है, लेकिन कोर्ट में क्या बयान देती है यह देखने वाली बात होगी। पुलिस ने बताया कि जांच के मद्देनजर कुछ पूछताछ बाकी रह गया था, जिन्हें पूरा किया जा रहा और हत्याकांड से जुड़े सबूत भी एकत्र किए जा रहे हैं। अभी तक अपूर्वा के अलावा किसी अन्य का इस वारदात में हाथ होने की बात सामने नहीं आई है, पुलिस उसके मोबाइल से नष्ट किए गए डाटा की वापसी के प्रयास में जुटी है। बृहस्पतिवार को तीन-चार वकीलों से उसकी मुलाकात करवाई गई।

Previous articleरेप की शिकार मासूम को KGMU ने दिया नया जीवन
Next articleग्राहकों को बड़ा झटका, 1 अप्रैल 2020 से नहीं बेचेगी ये डीज़ल कारें, यह है कारण