समाजवादी पार्टी के गढ़ कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी जमकर गरजे। उन्होंने जनता का अभिवादन करने हुए कहा, ‘कन्नौज, इटावा और फर्रुखाबाद के सभी साथियों को मेरा नमस्कार। परसों काशी वालों ने अवसरवादियों, महामिलावटियों के होश उड़ा दिये और आज आपने उनका हाल-बेहाल कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि आप सब विजय डंका बजाने यहां आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में आपका यहां आना दिखाता है कि 2014 के चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ना आपने तय कर लिया है।’
उन्होंने कहा कि महामिलावटी अब बौखलाए हुए हैं। इन्होंने महामिलावट की, इन्होंने चौकीदार को गाली दी, रामभक्तों को गाली दी। लेकिन हुआ क्या? इनका खेल खत्म हो गया। ये अपने लिए प्रचार कर रहे थे और दूसरी ओर जनता सड़कों पर उतर आयी और चौकीदार का प्रचार करने लगी।
मैं जब हेलिपैड पर उतरा, तो वहां जो सीनियर लोग रिसीव करने आये थे, मैंने उनसे पूछा कि चुनाव के क्या हाल हैं? तो उन्होंने कहा कि हम तो चुनाव लड़ ही नहीं रहे, न भाजपा लड़ रही है और न ही कोई उम्मीदवार। ये चुनाव तो उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है।
आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है, जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धूंए में निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला। मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है, जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गया। मोदी का प्रचार वो भाई कर रहा है, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना से अपने घर की चाबी मिल गई। आज मोदी का प्रचार वो किसान कर रहे हैं, जिन्हें पीएम किसान योजना से मदद राशि मिली। आज मोदी का प्रचार वो परिवार कर रहा है, जिसके बेटे मातृभूमि की रक्षा में हैं, जिन्हें बूलेट प्रूफ जैकेट और हथियार मोदी ने दिये हैं। आज सभी एकमत होकर कह रहे हैं कि महामिलावटी लोगों तुम कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन – आएगा तो मोदी ही।
उन्होंने पूछा कि आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए कि नहीं? सपा बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या? मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या? क्या सपा बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं। आज जितने भी लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों के रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या? जो मोदी को हराने के लिए, पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान का हीरो बनना चाहते हों, जो एयर स्ट्राइक के भी सबूत मांगते हों उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।
कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 23 मई को इतिहास बनने वाला है। नई पीढ़ी सपा बसपा के अवसरवाद को अच्छी तरह पहचानती है। नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं। नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा। जब देश सुरक्षित होगा तभी सामान्य मानवी का जीवन सही से चलेगा।
पीएम मोदी ने बसपा-सपा गठबंधन पर वार करते हुए कहा कि याद कीजिये तिर्वा में सपा ने कैसे बाबा साहेब आम्बेडकर का अपमान किया था, ये बसपा ने भुला दिया है। याद कीजिये बसपा ने बाबा साहेब आम्बेडकर के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखा था। लेकिन सपा सरकार ने बाबा साहेब के नाम की पट्टी को उखाड़कर फेंक दिया था।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर शहीदों ने तिरंगे झंडे को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। वो स्वराज के लिए लड़े थे, अब हमें सुराज के लिए लड़ना है। हम तब संकटों से निकलना चाहते थे और अब हम समृद्धियों की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। तिरंगा ही हमारी प्रेरणा है। आपका ये चौकीदार द्वारका नगरी से आया है, एक गौपालक ने द्वारका बनाई थी और वहां से आज गौपालकों की इस धरती पर आया हूं। अब पशुपालकों को भी किसानों की तरह किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि तिरंगे के पहले रंग की तरह हम केसरिया क्रांति करना चाहते हैं। केसरिया क्रांति का मतलब है कि हमें ऊर्जा की क्रांति चाहिए। दूसरा है सफेद रंग जो हमें स्वेत क्रांति की प्रेरणा देता है। दूध, अंडे, कॉटन अन्य चीजों में क्रांति करने की प्रेरणा देता है। हरा रंग हरित क्रांति की प्रेरणा देता है। हमें आधुनिकता वाली कृषि क्रांति चाहिए। वैल्यू एडिशन वाली कृषि को हम बल देना चाहते हैं। चौथा रंग है नीला, मतलब मछुवारे भाई-बहन, पानी की ताकत, समुद्री तट और नदियों की ताकत को बल देना चाहते हैं। झंडा आसमान में तब जाता है, जब डंडा मजबूत होगा। मेरे लिए डंडे का मतलब है देश का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर। ये डंडा आधुनिक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान है।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बनाते हैं। वो काम हम नहीं कर सकते, न मेरी पार्टी कर सकती। कांग्रेस हो या सपा-बसपा इनका बस एक ही मंत्र है, जात-पात जपना, जनता का माल अपना।
पीएम ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पीएम किसान योजना के पैसे मोदी चुनाव बाद वापस ले लेगा। इसका मतलब है कि उन्होंने ये मान लिया है कि 23 मई के बाद मोदी की सरकार बनेगी। मैं वादा करता हूं कि ये पैसा आपका है। गांव का प्रधान हो या देश का प्रधान कोई इस पैसे को वापस नहीं ले सकता। 3 चरणों के मतदान के बाद आधा देश इनका यह सपना तोड़ चुका है। अब आपकी बारी है, जब आप कमल का बटन दबाएंगे तो आपका हर वोट मोदी के खाते में जाएगा। पहले की सरकार ने दिव्यांगों के लिए कुछ कैंप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया। दिव्यांगों का भला तभी हो सकता है जब संवेदनशील सरकार हो। वरना फर्रुखाबाद वाले जानते हैं कि दिव्यांगों के नाम पर कैसे-कैसे खेल हुए।
पीएम ने कहा कि बहन जी और महामिलावटियों मेरी जाति तो इतनी छोटी है, जिसका गांव में एक भी घर नहीं होता, मैं तो अति पिछड़े में पैदा हुआ हूं। जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है, मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है। उन्होंने कहा कि महामिलावट वालों को ऐसी सरकार चाहिए जो मजबूर हो। ताकी ये मनमर्जी कर सकें, लूट मचा सकें। ठीक वैसी ही जैसी ये 2014 से पहले चलाते थे। लेकिन तीन चरणों के चुनाव के बाद आधा देश इनका ये सपना तोड़ चुका है।