बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाए तेवर, स्वीकार है चुनौती, सामने आएं राहुल

यूपी के बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में मोदी-मोदी का नारा जो सुनाई दे रहा है, वो महज चुनावी नारा नहीं है। ये देश के सवा सौ करोड़ लोगों का मोदी जी के लिए आशीर्वाद है। पूरा देश चाहता है कि 2019 में मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने।

बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी भाषण

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मैं कहता हूं कि आपके परिवार ने करीब 55 साल तक देश की सरकार चलाई। एक ओर आपके परिवार के 55 साल के काम और दूसरी ओर मोदी सरकार के 5 साल के काम। जहां चर्चा करनी हो वहां आ जाओ, हमारे पांच साल भारी पड़ेंगे।

हाल में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि वे 15 मिनट तक बहस करें और जीत कर दिखाएं।

इतनी गर्मी में आपका ये उत्साह मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दे रहा है। आपका ये विश्वास मुझे दिन रात परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है।

आपके इसी विश्वास ने महामिलावट करने वालों की नींद उड़ा दी है। जितनी सीटों पर ये लोग लड़ रहे हैं, उतनी सीटों में नेता विपक्ष का पद भी नहीं मिल पाता।

जो लोग कुछ दिन पहले तक आपस में कौन बनेगा प्रधानमंत्री का खेल, खेल रहे थे। चार चरणों की वोटिंग के बाद अब वो छिपम-छिपाई में जुटे हुए हैं।

आप सबको इनकी अफवाहों से सावधान रहना है। हमारा काम इनकी जमानत बचाना नहीं है। हमें तो ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अधिक से अधिक मतों से जीतना है। उन लोगों के पास एक ही काम है मोदी हटाओ, मोदी हटाओ…।

याद करिए पुराने दिन उन्होंने कहां-कहां घोटाला नहीं किया। एनआरएचएम घोटाला किया, बिजली घोटाला किया। किसानों के लिए क्या करना है? महिलाओं के लिए क्या करना है? आतंकवाद पर क्या करेंगे? इन सब बातों को लेकर महामिलावटी लोगों के मुंह पर ताला है, इन्हें तो बस मोदी हटाना है।

हमारे बबुआ तो ऐसा समाजवाद लाए कि बालू, ईट, पत्थर यहां तक की टोटी तक को नहीं छोड़ा। सबकुछ लूटकर, छीनकर चोरी करके खाने की ये नीति और नीयत इन लोगों में कूट-कूटकर भरी है।

इन सभी की मास्टर है कांग्रेस पार्टी। इन लोगों ने आपकी चीनी मिलें तक औने-पौने दामों पर बेच दी। बिजली घोटाला तो ऐसा हुआ कि BSP नेताओं की भी जेबें भरीं और फिर समाजवादी नेताओं की भी।

हां, महंगी बिजली से आपकी जेब जरूर ढीली हो गई। जमीन से लेकर हवा तक भ्रष्टाचार और तो और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जो कांग्रेस के पंजे से बच पाया हो।

सपा, बसपा, कांग्रेस इनका समर्पण वंशवाद और भ्रष्टाचार के लिए एक जैसा ही है। इन्हें अंदाजा नहीं था कि 2014 में देश की जनता इन सबके ऊपर इस चौकीदार को बैठा देगी।

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई भाजपा-NDA सरकार ने की है, उसकी वजह से इन सभी लोगों ने अपना एक ही एजेंडा बना लिया है- मोदी को हटाओ।

मुझे इनका खेल मालूम था, इसलिए जो बेनामी संपत्ति कानून 28 साल से अटका हुआ था, उसे मैंने संसद से पास कराया और देशभर में लागू कर दिया। अब तक ऐसी लगभग 2 हजार बड़ी-बड़ी बेनामी संपत्तियां हमारी सरकार जब्त कर चुकी है और इनकी कीमत हजारों करोड़ रुपए में है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने गांवों के लिए जो 1.5 करोड़ घर बनाएं है उसमें ये नियम बनाया है कि नए घर पर पहला हक महिलाओं का होगा। इसलिए घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के ही नाम हुई है।

मिशन इंद्रधनुष के तहत जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जो टीके लगाए जा रहे है, उसका लाभ भी गांव की महिलाओं को सबसे ज्यादा हुआ है। राष्ट्रीय पोषण अभियान का भी सबसे ज्यादा लाभ गांव की ही महिलाओं को हो रहा है।

अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो आज हमारे देश के किसानों की हालत इतनी अच्छी होती जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles