ज्यादा पॉवर के साथ लॉन्च हुई मारुति Ertiga, जानें नयी कीमत

मारुति Ertiga

मारुति सुजुकी की Ertiga को 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. ये नया इंजन 1.3 लीटर यूनिट को रिप्लेस करेगा, जो Ertiga के Vdi, Zdi और Zdi+ समेत तीनों वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा. इस इंजन का निर्माण कम्पनी ने भारत में ही किया है. ये इंजन फोर-सिलिण्डर यूनिट के फॉर्म में पेश किया गया है, जो 95 hp का पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ये MPV 24.20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.

यह भी पढ़ें: आल्टो 800 का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, 3 लाख रुपए से कम होगी कीमत

पहले की तुलना में मारुति Ertiga

यह पहले की तुलना में ज्यादा स्मूथ ड्राइविंग देगी, क्योंकि इसका इंजन अब 5hp ज्यादा पॉवर जनरेट करेगा. इसका माइलेज पहले की तुलना में 1.27 किलोमीटर प्रतिलीटर घट गया है, जबकि टॉर्क पहले से 25 Nm तक बढ़ गया है. नयी मारुति Ertiga अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 29000 रुपये ज्यादा महंगी है.

नई Ertiga MPV को पूरी तरह से नई डिजाइन में उतारा गया था और अब ये कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म का हिस्सा है. नई Ertiga का ओवरऑल डायमेंशन पहले से बड़ा है. इससे पैसेंजर्स को बेहतर केबिन स्पेस मिलता है. नई कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर को भी प्रीमियम फिल देने के लिए अपडेट किया था.

यह भी पढ़ें:  21 मई को लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, इस दिन से शुरू हो रही बुकिंग

सेकेंड जनरेशन मारुति Ertiga MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) को भारतीय बाजार में पिछले साल नवम्बर में लॉन्च किया गया था. कंपनी का दावा है कि मारुति Ertiga अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों में से एक है. इस सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 39 प्रतिशत का है. मारुति सुजुकी लॉन्च के बाद से अब तक Ertiga MPV के 40,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है.

दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपये तय की गयी है. डीडीआईएस 225 इंजन के साथ इस मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, जानिए इसमें ऐसा क्या है जो बनाता है इसे सबसे महंगा

इससे पहले मारुति ने अपनी मिड-साइज सेडान सियाज को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2020 से अपने सभी डीजल मॉडल का उत्पादन बंद करेगी.

Previous articleमोदी-शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग को नोटिस
Next articleबाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाए तेवर, स्वीकार है चुनौती, सामने आएं राहुल