दिल्ली के रंजीत नगर में महिला डॉक्टर गरिमा मिश्रा की हत्या के आरोपी डॉ चंद्र प्रकाश वर्मा पुलिस ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड के रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम सेल को जानकारी मिली थी कि डॉ चंद्र प्रकाश वर्मा रुड़की में छिपा हुआ है। पुलिस को डॉ चंद्र प्रकाश के ऋषिकेश के होटल में छिपने की भी जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में बताया जा रहा था कि डॉ चंद्र प्रकाश और डॉ गरिमा दिल्ली में एक साथ किराए के मकान में रहते थे। चंद्र प्रकाश को गरिमा से प्रेम हो गया था, लेकिन गरिमा उससे दूरी रखना चाहती थी। इसी बात से नाराज होकर चंद्र प्रकाश ने गरिमा की हत्या कर दी। अब पुलिस आरोपी से इस घटनाक्रम की तस्दीक करेगी।
एडिशनल डीसीपी अमित शर्मा के मुताबिक, डॉ गरिमा मिश्रा ने दो महीने पहले करोलबाग स्थित जोशी अस्पताल से नौकरी छोड़ी थी और एमडी की तैयारी कर रही थी। वह रंजीत नगर के गली नंबर-2 स्थित एक मकान में रहती थीं। एमडी की तैयारी करने वाला डॉ चंद्र प्रकाश वर्मा भी अपने साथी डॉ राकेश के साथ उनके बगल वाले कमरे में रहता था। डॉ राकेश अपोलो अस्पताल, सरिता विहार में कार्यरत हैं। मंगलवार शाम डॉ. राकेश कहीं गए थे। पुलिस को शक है कि उसी दौरान डॉ. चंद्र प्रकाश ने कमरे में घुसकर सब्जी काटने वाले चाकू से डॉ. गरिमा की हत्या कर दी और कमरे में ताला लगा दिया। रात करीब 8.30 बजे डॉ राकेश घर आए तो डॉ चंद्र प्रकाश घबराया था। उसने बताया कि वह दोस्त को किताबें देकर लौट आएगा लेकिन फिर वह वापस नहीं आया।