मोदी खोखले हो चुके हैं, उनके पास सिर्फ 20 दिन शेष: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस मुख्‍यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे आरोपों के भी जवाब दिए और पीएम नरेंद्र मोदी को खोखला इंसान करार दिया।

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी के वार

आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहे हैं। जनता उनसे पूछना चाहती है कि आपने दो करोड़ नौ‍करियों का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ। मोदी नौकरियों और किसानों के मुद्दे पर बात करने से कतराते हैं।

आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते। प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करे।

सेना मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है। अगर मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस सरकार के दौरान की गई सर्जिकल स्ट्राइक सिर्फ वीडियो गेम खेलने जैसा था, तो वह कांग्रेस नहीं, देश की सेना का अपमान कर रहे हैं। मोदी को सेना से माफी मांगनी चाहिए।

चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं। किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं। इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है।

मैंने अपने बयान के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है। बीजेपी या नरेंद्र मोदी से किसी तरह की माफी या खेद नहीं प्रकट किया है। ‘चौकीदार चोर है’ नारे लगते रहेंगे।

मसूद अजहर के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन किसने उसे पाकिस्तान भेजा। किसने आतंकवाद के सामने घुटने टेके और उसे छोड़ दिया। वह कांग्रेस नहीं, बीजेपी थी। भाजपा आतंकवाद से समझौता करती है। कांग्रेस नहीं करती, न हम कभी करेंगे।

अमित शाह के आरोप कि राहुल गांधी के पूर्व बिजनेस पार्टनर को UPA सरकार के दौरान डिफेंस ऑफ़सेट कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इस पर उन्होंने कहा कि कृपया आप जो भी जांच चाहते हैं, उसे करें। मैं तैयार हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। लेकिन मैं चाहता हूं कि आप राफेल डील की भी जांच करें।

प्रधानमंत्री के पास कोई विशेषज्ञता नहीं है। जो लोग हैं, उनका वो उपयोग नहीं करते। इसलिए वो राफेल मामले में मुझसे डिबेट नहीं करना चाह रहे।

पांच साल पहले कहा गया कि मोदी अगले 10 से 15 साल राज करेंगे। वे अजेय हैं। लेकिन कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को ध्‍वस्त कर दिया। वह भीतर से खोखले हो चुके हैं और अगले 10 से 20 दिन में वह बिखर जाएंगे।

कांग्रेस घोषणा पत्र में देश की आवाज़ है और उधर सिर्फ एक व्यक्ति की आवाज़ है। वो जीत नहीं सकता, क्योंकि इस देश के सामने कोई खड़ा ही नहीं हो सकता।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles