मध्यम वर्ग परिवार के लिए कम कीमत में सबसे बेहतरीन कार ला रही है टाटा, जरूर जाने कीमत

टाटा

नई दिल्ली: हैरियर के बाद अब टाटा अपनी नई कार अल्ट्रोज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। यह हैचबैक कार बेहद प्रीमियम और स्टाइलिश है जिससे मारुति सुजुकी बलेनो को खतरा हो सकता है। इस स्टाइलिश हैचबैक की सबसे बड़ी खासबात इसके आकर्षक लुक है। जो बलेनो से काफी बेहतरीन है। साथ ही फीचर्स के मामले में भी यह बलेनो से काफी आगे है।

इस कार को टाटा मोटर्स के इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन के तहत बनाया गया है। जिसकी वजह से इसका लुक वाकई में बहुत शानदार है। स्टाइलिश डायमंड कट एलाय व्हील्स के साथ बेहद खूबसूरत फ्रंट ग्रिल इस कार में लगाये गए है। कार के एक्सटीरियर में ड्यूल टोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। कार के रियर में फुल एलईडी लाइट भी दी गई है।

साध्वी प्रज्ञा को जेल में क्या पिलाया जाता था, यह मैं अपने मुंह से नहीं बता सकतीः उमा भारती

इंटीरियर में फीचर्स की बात करे तो इस लिस्ट में 7 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद है।सेफ्टी फीचर के तौर पर यह कार एबीएस, इबीडी, चाइल्ड माउंट सीट और फ्रंट डिस्क रियर ड्रम ब्रेक से लैस होगी।

कार में 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन देखने को मिलेंगे। पेट्रोल इंजन अधिकतम 110 पिएस का पावर 170 न्यूटन मीटर के टार्क पर वही डीजल इंजन 110 पिएस का पावर 260 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम होगा। इंजन संचालन के लिए इसमे 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलेंगे।

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद बलेनो और आई 20 इस कार के मुख्य प्रतिद्वंद्वी होंगे।

Previous articleसाध्वी प्रज्ञा को जेल में क्या पिलाया जाता था, यह मैं अपने मुंह से नहीं बता सकतीः उमा भारती
Next articleमोदी खोखले हो चुके हैं, उनके पास सिर्फ 20 दिन शेष: राहुल गांधी