सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग से पूछा है कि आखिर वाराणसी सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का पर्चा क्यों रद किया गया। कोर्ट ने इसकी समीक्षा करने का आदेश देते हुए चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए एक दिन का वक्त दिया है।
‘चौकीदार चोर है’ पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट बिना शर्त मांगी माफी
बीते दिनों तेज बहादुर यादव ने वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पर्चा भरा था। नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी से वाराणसी से अपनी प्रत्याशी शालिनी यादव को हटाकर तेज बहादुर को चुनाव लड़ने का मौका दिया था। हालांकि पर्चे की जांच के दौरान चुनाव आयोग ने इसे रद कर दिया। तेज बहादुर इसी मामले में सु्प्रीम कोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद यह आदेश दिया गया।
तेज बहादुर के वीडियो पर विवाद
उधर, तेज बहादुर यादव के एक वीडियो पर विवाद हो गया है। वीडियो में तेज बहादुर किसी के सवाल के जवाब में कह रहे हैं कि आप 50 करोड़ दो, मैं मोदी को मरवा दूंगा। हालांकि, अब इस बारे में सफाई देते हुए तेज बहादुर ने कहा है कि उस समय वह नशे में थे और यह वीडियो उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है।
बर्खास्त जवान की वीडियो क्लिप पर विपक्ष की खामोशी से भाजपा नाराज
वीडियो में एक शख्स का पूछता है कि आप मोदी को मरवा देंगे? जवाब में तेज बहादुर कहते हैं कि आप 50 करोड़ दो, मैं मोदी को मरवा दूंगा। इसके जवाब में कोई आवाज आती है कि हिंदुस्तान में तो कोई नहीं देगा, पाकिस्तान में दे देगा। जवाब में तेज कहते हैं कि देश से गद्दारी नहीं कर सकता। वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह वीडियो उन्हीं का है, लेकिन 2017 में मई-जून का है।