Nokia 4.2 स्मार्टफोन होने वाला है शानदार, पावर बटन में ही दी गई नोटिफिकेशन लाइट !

नई दिल्ली: नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 4.2 मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर काम करता है। नोकिया 4.2 स्मार्टफोन इस साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन को नोकिया अब भारत में लॉन्च कर रही है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में दो नए बदलाव नजर आ रहे हैं, जो सामान्यतः नोकिया के फोन में नजर नहीं आते हैं। नोकिया ने इसमें एक गूगल असिस्टेंट बटन और एक नोटिफिकेशन लाइट पावर बटन दिया है।

नोकिया 4.2 के फीचर
हैंडसेट वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसमें आपको 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। नोकिया 4.2 में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला लेंस दिया है। वहीं रियर में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया है। नोकिया 4.2 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 32 जीबी स्टोरे के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

10वीं पास के लिए BSF में निकली 1072 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

नोकिया 4.2 की कीमत और लॉन्च ऑफर
नोकिया 4.2 स्मार्टफोन 10,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये कीमत स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। कंपनी ने भारत में 2 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है। ये फोन दो रंग- ब्लैक और पिंग सैंड में उपलब्ध है। एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक नोकिया 4.2 स्मार्टफोन की बिक्री 7 मई से ही शुरू होगी। जिसे नोकिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन 500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके लिए कंज्यूमर्स को प्रोमो कोड- LAUNCHOFFER- का इस्तेमाल करना होगा। ये ऑफर 10 जून 2019 तक के लिए है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन की खरीद पर वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को 2500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक, 50 रुपए के 50 वाउचर के रूप में मिलेगा। फोन के साथ 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles