10वीं पास के लिए BSF में निकली 1072 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बीएसएफ में वैकेंसी

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में वैकेंसी निकली है। सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए ये बेहतरीन अवसर है। यहां हेडकॉन्सटेबल के कुल 1072 पदों पर भर्ती होनी है। यहां आवेदन की प्रक्रिया 14 मई से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जून 2019 है। आवेदन के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार 10वीं या 12वीं पास हो। पदों पर आवेदन के लिए नीचे दी गई डीटेल पढ़ें।

हेड कॉन्सटेबल (रेडियो ऑपरेटर)- 300 पद
हेड कॉन्सटेबल (रेडियो मैकेनिक)- 772 पद

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता:

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 10वीं या 12वीं किया होना जरूरी है।

वेतनमान:

इन पदों पर नियुक्ति पा लेने वाले उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये तक की तंख्वाह दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: बसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष पर चलाए तीखे शब्द बाण, कहा- अखिलेश नहीं समझो मैं लड़ रही हूं चुनाव

आवेदन शुल्क:

जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को फार्म भरने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससीएसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह नि:शुल्क है।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया में नौकरी के खुले अवसर, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन:

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Previous articleबसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष पर चलाए तीखे शब्द बाण, कहा- अखिलेश नहीं समझो मैं लड़ रही हूं चुनाव
Next articleNokia 4.2 स्मार्टफोन होने वाला है शानदार, पावर बटन में ही दी गई नोटिफिकेशन लाइट !