प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां लोगों से विकास के नाम पर भाजपा सरकार को दोबारा बनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने संगम नगरी से सामान्य वर्ग के गरीबों को भी साधने का काम किया। प्रधानमंत्री ने जहां कांग्रेस और सपा-बसपा को आड़े हाथों लिया, वहीं सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाकर राष्ट्रवाद का परचम लहराये रखने के लिएजनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया गया था।
मोदी ने यहां त्रिवेणी तट स्थित परेड मैदान में प्रयागराज के दोनों लोकसभा क्षेत्रों की भाजपा प्रत्याशियों क्रमश: डा. रीता बहुगुणा जोशी व केशरी देवी पटेल के समर्थन में चुनावी सभा की। अपने 20 मिनट के संबोधन में उन्होंने युवाओं, व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ ही भव्य-दिव्य कुंभ व गंगा को अविरल-निर्मल बनाने के नाम पर लोगों से अपने लिएसमर्थन मांगा। इस बाबत उन्होंने भारत सरकार के साथ ही प्रदेशकी योगी सरकार की उपलब्धियों का हवाला भी दिया।
यह 8 फ़िल्मी सितारे नहीं हैं भारत के नागरिक, जानें किस देश की नागरिकता है इनके पास
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरुआत प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने जा रहे युवाओं से सहयोग की अपील करते हुएकी। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीबों को दिये गये 10 फीसद आरक्षण की याद दिलायी और उनसे नये भारत के महायज्ञ में मतदान कर अपना योगदान देने की अपील की। मोदी ने ‘‘न जाति पर न नाम पर, बटन दबेगा काम पर’ का नारा दिया। उन्होंने व्यापारी वर्ग को भी खुश करने की कोशिश की। कहा कि पहले टैक्स बढ़ाकर विकास कार्य किये जाते थे, लेकिन उनकी सरकार ने टैक्स घटाकर काम करके दिखा दिया।
इस समय 99 फीसद सामान और सेवाओं पर 18 फीसद से भी कम टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशमें उद्योगों के लिए एक बेहतर माहौल तैयार किया है। सभा में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, यूपीके उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी’, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, महापौर अभिलाषा गुप्ता ‘‘नंदी’, लोकसभा प्रत्याशी डा. रीता बहुगुणा जोशी, केशरीदेवी पटेल, विधायक नीलम करवरिया व हर्षवर्धन बाजपेई आदि मौजूद रहे।