मायावती को पीएम मोदी का जवाब, कहा- गरीब की जाति ही मेरी जाति

राबर्ट्सगंज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महामिलावटी गठबंधन पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुये कहा कि केन्द्र में तीसरे मोर्च की सरकार के दौरान खुफिया तंत्र को खोखला कर दिया गया था। मोदी ने सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज से दो किलोमीटर दूर सजौर में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुये कहा कि उस समय की सरकार में समाजवादी पार्टी(सपा) भी शामिल थी जब खुफिया व्यवस्था को कमजोर किया गया था। यह किसी बड़े अपराध से कम नही है। उन्होंने कहा कि बाद में बाजपेई सरकार ने उन गल्तियों काे दुरूस्त किया था और देश की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर स्थिति में लाया गया था।

भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि माना है। उन्होंने कहा कि 21 साल पहले आज ही के दिन देश में परमाणु परिक्षण करके वैज्ञानिको ने गौरवान्वित किया था। बाजपेई सरकार से पहले किसी सरकार में परमाण परिक्षण कराने की हिम्मत नही थी। मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाद में ‘रिमोर्ट कंट्रोल की सरकार आयी जिसके शासन के दौरान भष्ट्राचार हुआ और इससे देश बदनाम हुआ। उन्होंने कहा कि बेशरमी और अहंकारी लोग सिखों के कतलेआम को हुआ तो हुआ कहते हैे , उन्होंने कहा कि हुआ तो हु आ कहने वालों को जन्ता हवा कर देती है। जनता ईश्वर का रूप होती है। यह उनके घमंड को दर्शाता है। अहंकारी देश का विकास नही कर सकते।

क्वेटा: ग्वादर के फाइव स्टार होटल में घुसे हथियारबंद हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गार्ड की मौत

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अप्रत्यक्ष रूप से जाति को लेकर पलटवार किया। पीएम ने कहा, ‘अब ये भी शुरू किया है कि मोदी की क्या जाति है। मैं साफ कर देता हूं कि इस देश के गरीबों की जो जाति है, वही मेरी जाति है।’ बता दें कि शुक्रवार को ही मायावती ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पीएम राजनीतिक स्वार्थ के लिए जबरदस्ती पिछड़ी जाति के बने हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जन्म से पिछड़ी जाति के होते तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उन्हें कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनाती।

मोदी ने सपा और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) पर उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाते होते हुये कहा कहा कि लोकसभा के चुनाव के मौके पर अब वे गले से गले मिल रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे दलो पर लोग कैसे विश्वास कर सकते है। ऐसे दलों के पास देश चलाने के लिये कोई नीति नही है। वे मोदी को नई नई गाली देना जानते है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने ही ऊची जाति के गरीब लोगों को नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया है। इसके साथ ही गरीब परिवारों को घर, शौचालय, गैस और स्वास्थ्य की सुविधाये उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने नक्सलवाद की चर्चा करते हुये कहा कि पिछले पांच साल दौरान इस पर अंकुश लगा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा- बसपा गठबंधन यह नही बताते की उनकी नीति क्‍या है। देश को मजबूत कराने का उनका तरीका क्या होगा। बबुआ और बहिन जी आपको इस विषय में कुछ भी नहीं बताते। गरीबों की जो जाति है वह मेरी जाति है। मेरी जाति गरीब की है, जिस किसान के पास खाद बीज के पैसे नहीं थे वह भाजपा सरकार ने दिए।

क्वेटा: ग्वादर के फाइव स्टार होटल में घुसे हथियारबंद हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गार्ड की मौत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डरपोक और कमजोर सरकार दिल्ली में चलाई है जो पाकिस्तान को जवाब नहीं दे सकती थी। इनके राज में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बम धमाके होते थे। आज आपके चौकीदार में स्थिति बदल दी है। अब हिंदुस्तान मार नहीं खाएगा, यह नया भारत है अब भारत आतंकियों के घर में घुस कर मारता है। पहले इस पूरे क्षेत्र में नक्सलियों का खौंफ था। बीते पांच वर्षों में नक्सलवाद को हमने समेट कर रख दिया है। जहां वोट नहीं वहां विकास नहीं, यही पाप विरोधियों ने किया है। भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास चाहती है।

मोदी ने कहा कि पूर्वांचल और पूर्वी भारत में विकास पहली बार हुआ है। पहले यह क्षेत्र उपेक्षित थे। आज यहां एक्सप्रेस वे बन रहा है, चिकित्सा सेवा उपलब्ध है, पर्यटन, उद्योग पर काम हो रहा है। सपा बसपा ने इसे हमेशा अनदेखी का शिकार बनाया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल यदि प्रधानमंत्री होते तो देश की स्थिति कुछ और होती। इसीलिए दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर भी कुछ लोग विरोध करने लगे। यह गर्व की बात है, लेकिन महामिलावटी कहते हैं कि गलत काम है। उन्होंने कहा कि ओबरा और अनपरा में बिजली पैदा होती है लेकिन बिजली भी वोट के हिसाब से पहले मिलती थी लेकिन सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है।

भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। उन्होने कहा कि 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे, फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। पांच एकड वाले किसानों के लाभ के लिए नए मानक बनेंगे और सभी किसानों को लाभ मिलेगा। सोनभद्र जैसे क्षेत्रों में आदिवासी बच्चों को शिक्षा मिले इसके लिए आधुनिक स्कूल बनेंगे। पानी समस्या दूर करने के लिए संकल्प लिया है। अगले पांच साल पानी को संकल्पित होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles