10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, SSB में निकली 290 पदों पर नौकरी

नई दिल्ली। सशस्त्र सीमा बल में पुरुष और महिलाओं के लिए कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां मोची, कुक, दर्जी, नाई, वाशरमैन, सफाईवाला, गार्डनर, वाटर कैरियर और वेटर और सीटी (ऑर्डरली) के लिए 290 पदों पर नौकरी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 7 जून तय की गई है।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास किया होना जरूरी है। इसके अलावा उसके पास एसएसबी में रेगुलर सर्विस में उसे कम से कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतक आयु 35 होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

इन पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र 7 जून 2019 को या उससे पहले अपनी संबंधित इकाइयों को जमा कर सकते हैं।

आज ही कर्मचारी चयन आयोग ने लंबे समय से अधर में लटकी व कोर्ट का चक्क काट रही संयुक्त स्नातक स्तरीय यानी सीजीएल टियर-थ्री परीक्षा 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। टियर-थ्री परीक्षा 35999 अभ्यर्थियों ने अगले चरण के लिये क्वालीफाई किया है। आयोग ने परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

अभ्यर्थियों आयोग की वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकते है। अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट सीधे देख सकते है। यह परीक्षा 8 जुलाई 2018 को हुई थी। जिसमें कुल 47003 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles