जेल जाने के डर से चुनाव में एक हुए ‘भ्रष्टाचारी’: योगी आदित्यनाथ

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीन दिनों में दूसरी बार वाराणसी में वोट मांगने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर हमले किये। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हए कहा कि ‘भ्रष्टाचारी’ जेल जाने के डर से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन जनता तय कर चुकी है कि उन्हें ईमानदार प्रधानमंत्री चाहिए। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोहनिया विधान सभा के काशीपुर में शनिवार रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि कैसे मोदी को हराया जाये। पर सच्चाई यह है कि जनता उन्हें श्री मोदी को बतौर गुजरात मुख्यमंत्री करीब 15 साल और प्रधानमंत्री के तौर पर पांच वर्षों से देख रही है। अपने कार्यकाल में उन्होंने किस तरह से भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए ‘सब का साथ, सबका विकास’ की नीति पर देश को आगे बढ़ाया। पांच वर्षों में देश की जनता उनसे बेहद खुश है और वह ‘एक बार फिर मोदी’ के नारे लगा रही है।

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में तीन बजे तक कुल 46.52 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग

उन्होंने कहा कि अब तक के चुनाव रुझानों से उन्हें पता चला है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं उसके सहयोगी दल 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और श्री मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी। योगी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को डर है कि कहीं फिर श्री मोदी की सरकार बन गई तो भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा। इसी वजह से वे घबराये हुए हैं और प्रधानमंत्री पर अमर्यादि टिप्पणियां करने से भी बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कांगेस घोषणा पत्र के ‘न्याय’ के नारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रहने के बाद भी जब गरीबों, महिलाओं और किसानों की परवाह नहीं की तो अब अबव उहें न्याय कैसे दिला पाएंगे, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में तीन बजे तक कुल 46.52 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब देश के विकास की याद आयी है, अब 55 साल तक वे सोये हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चायी यह है कि इस लोक सभा चुनाव में कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस के नेता खुद भी स्वीकार कर रहे हैं कि वे ‘वोटकटवा’ हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “जब देश में संकट आता है तो उन्हें नानी याद आती है और वह इटली चले जाते हैं।” गौरतलब है कि गत आठ मई को दो दिवसीय दौरे पर यहां आए श्री योगी ने चौका घाट स्थित गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में वकीलों के एक समूह को संबोधित करने के बाद उसी दिन देर शाम सेवापुरी क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। अगले दिन नौ मई को संस्कृतिक संकुल में उन्होंने प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मोदी के लिए वोट मांगे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles