योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल कल, कई मंत्रियों का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल बुधवार को होने जा रहा है .
इससे पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल समेत पांच मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है .माना जा रहा है कि
करीब बीस नए चेहरे मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे . जबकि कई मंत्रियों की छुट्टी होगी तो कुछ के विभाग बदले
जाना तय बताया जा रहा है .

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने इसकी वजह स्वास्थ्य कारण और बढती उम्र बताई है .इसके अलावा बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल भी अपने पद से इस्तीफा सौंप चुकी हैं. वहीं चेतन चौहान, मुकुट बिहारी वर्मा और स्वाति सिंह ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है .दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय थी. उनकी जगह नए चेहरों का मौका मिलेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रिमंडल में करीब 15 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. मुजफ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल, बुलंदशहर की शिकारपुर सीट से विधायक अनिल शर्मा, फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से उदय भान सिंह, पूर्वांचल के सतीश द्विवेदी के नाम पर अटकलें तेज हैं. दल बहादुर कोरी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. एमएलसी अशोक कटारिया का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है. नीलिमा कटियार, सुरेश राणा, उपेन्द्र तिवारी, राम चौहान, महेंद्र सिंह, अनिल राजभर, नीलकंठ तिवारी, मोहसिन रज़ा सहित आधे दर्जन मंत्रियों का प्रमोशन भी हो सकता है.

इस सबके बीच चर्चा यह भी है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से लोक निर्माण विभाग और धर्मपाल सिंह से सिंचाई विभाग लिया जा सकता है . वहीँ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के विभाग में भी फेरबदल हो सकता है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles