वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है। वोडाफोन ने अपने एक मौजूदा प्लान पर कस्टमर्स को ज्यादा डेटा देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 399 रुपए के पोस्टपेड प्लान पर अब 150GB अतिरिक्त डाटा का ऑफर दे रही है। रिलायंस जियो ने हाल ही में नॉन जियो कॉलिंग पर पैसे लेने का फैसला किया है। इसी बीच वोडाफोन और एयरटेल ने मिलकर अलग-अलग तरीके से ऑफर ला रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं। यह कंपनियां कह रही हैं कि हम अदर नेटवर्क के लिए पैसे नही लेंगे। प्रीपेड की तरह ही पोस्टपेड प्लान्स में भी एयरटेल और वोडाफोन के बीच टैरिफ वॉर चल रहा है। इस समय इन्हीं दोनों टेलिकॉम कंपनियों के पास सबसे ज्यादा पोस्टपेड यूजर्स हैं।
वोडाफोन 399 रुपये के रेड पोस्टपेड प्लान के तहत फिलहाल यूजर्स को हर महीने 40GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग भी है। अब कंपनी इसी प्लान के तहत कस्टमर्स को 150GB डेटा एक्स्ट्रा देगी और इसकी वैलिडिटी 6 महीने तक की होगी। हालांकि, रिलायंस जियो ने भी पोस्टपेड प्लान अपने यूजर्स के लिए इंट्रोड्यूस किया है, लेकिन इन दोनों कंपनियों के पास हर रेंज में पोस्टपेड प्लान्स उपलब्ध हैं। वोडाफोन और एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स में यूजर्स को डाटा के अलावा ऑनलाइन वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विसेज भी ऑफर किए जा रहे हैं। वोडाफोन ने अपने नए RED399 पोस्टपेड प्लान लेने वाले यूजर्स के लिए इस नए बेनिफिट को इंट्रोड्यूस किया है।
वोडाफोन RED 399 प्लान –
गौरतलब है कि, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग ऑफर किया जात है। फिलहाल वोडाफोन के इस प्लान में 200GB डेटा रोल ओवर लिमिट है। यानी यूजर्स को हर महीने 40GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स इस डाटा को रोल ओवर भी करा सकते हैं, जिसके लिए 200GB की लिमिट रखी गई है। मान लीजिए, अगर आपने 40GB डाटा का इस्तेमाल एक महीने में नहीं किया है तो आपका बचा हुआ डाटा अगले महीने के डाटा में जुड़ जाएगा। ये डाटा तब तक जुड़ता जाएगा, जब तक कि आपके नंबर पर कुल डाटा 200GB तक न पहुंच जाए। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग और एसएमएस का भी लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही वोडाफोन प्ले, मोबाइल शील्ड और जी5 की भी सब्सक्रिप्शन इस पैक के साथ मिलती हैं। वोडाफोन दावा करता है कि इस पोस्टपेड प्लान के तहत कस्टमर्स को टोटल 2,497 रुपये का फायदा मिलता है।