दशहरा पर्व के खत्म होने के बाद से ही लोग दिवाली की तैयारियां शुरू कर देते हैं। हिन्दू परंपराओं के अनुसार लोग दिवाली पर अपने घरों को साफ करते है उसकी विशेष तरीके से साज-सज्जा करते हैं। दीवाली के मौके पर जादातर लोग अपने घरों में रंगीन पेंट और तरह तरह की लाइट्स से दीपक से सजाने का काम करते हैं, ताकि उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो सकें और पूरे साल मां उनपर प्रसन्न रहती हैं।
घर के मेन गेट को घर का आइना कहते हैं। प्रवेश द्वार पर होने वाली सजावट बाहर से देखने वालों पर सबसे पहला इम्प्रेशन डालती है। एक त्यौहार का लुक देने के लिए आप अपने घर के मेन दरवाजे को फूलों से सजा सकते हैं। ये देखने में थोड़ा अलग लगेगा। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक आर्टिफिशल फूल मिलते हैं। इस सजावट से आपके घर में एक अलग ही नया लुक दिखेगा। कोइ भी बाहर से आपके घर को देखेगा से नजरें हटा नहीं पाएगा।
अपने घर की सारी खिड़कियों और दीवारों को फेयरी लाइट्स से सजाएं। बेडरूम के अंदर फेयरी लाइट्स लगाने से उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।
फूलों के साथ तरह-तरह के लैंप्स और दिये से घर को सजाएं एक सुनहरी सी रौशनी से घर की खूबसूरती और निखर जाएगी। आजकल तो मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन भी लाजवाब लैंप्स और कैंडल्स मिल रहे हैं। ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम तक के लैंप्स का चुनाव अपने बजट के मुताबिक करें। लैंप्स के अलावा आर्टिफिशियल फ्लावर से भी घर को सजाएं।